[ad_1]
कासगंज। जिले के 288 गांव की सूरत जल्द ही बदलेगी। इन गांव को मॉडल बनाया जाएगा। चयिनत होने वाले गांव में कचरा प्रबंधन के विशेष इंतजाम होंगे। पंचायतीराज विभाग ने गांव के चयन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। गांव का सर्वे कराया जा रहे है, जिससे शासन को सूची भेजी जा सके।
जिले में 423 ग्राम पंचायतें है। इन ग्राम पंचायतों से 647 गांव जुड़े हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन ग्राम पंचायतों में दो लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया जाचुका है। अब शासन का ध्यान ग्राम पंचायतों से निकलने वाले कचरे की ओर है। ग्रामीण क्षेत्रों में निकलने वाले कचरे के लिए कोई ठोस इंतजाम न होने से यह कचरा इधर उधर बिखरा रहता है। इससे गांवों में जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आते हैं।1
शासन ने ग्राम पंचायतों की सूरत बदलने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 शुरू किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसके तहत पहले चरण में पांच हजार से अधिक आबादी वाले गांव का चयन किया गया। जिले में 31 ग्राम पंचायतों के 35 गांव को मॉडल बनाने के लिए चयन किया गया। इन ग्राम पंचायतों में शासन से मिले बजट के बाद ठोस अपशिष्ठ, तरल अपशिष्ट व मलीय कचरा को अलग करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।
अब जिले के 5 हजार से नीचे की आबादी वाले गांव को ही मॉडल बनाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 288 गांव को मॉडल बनाने की योजना है। इन गांवों में ठोस, तरल एवं मलीय प्रबंधन के कार्य होने हैं। शासन से मिले निर्देश के बाद विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए ऐसे गांव के चयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
होगे ये काम
ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन – व्यक्तिगत कंपोस्ट पिट, सामुदायिक कंपोस्ट पिट, सामुदायिक एवं संस्थागत कचरा पात्र, कचरा वाहन, स्वच्छता किट, एकीकृत ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन – व्यक्तिगत सोकपिट, सामुदायिक सोकपिट, सिल्ट केयर, फिल्टर चेंबर, तालाबों का सौंदर्यीकरण, यू टाइप नाली, हैंडपंप प्लेटफार्म, सेनेटरी इंप्रूवमेंट, हैंडपंप सोकपिट
मलीय कचरा प्रबंधन – सेप्टिक टैंक से निकलने वाले कचरे के लिए लीच पिट, सेप्टिक टैंकों की सफाई एवं सुरक्षित निपटान, मलीय कचरा प्रबंधन के लिए ट्रेचिंग, इन्सनिरेटर का निर्माण
जिले के 288 गांव को वर्तमान वित्तीय वर्ष में मॉडल बनाने की योजना है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैँ। पांच हजार से नीचे की आबादी वाले गांव अब मॉडल बनेंगे। देवेंद्र सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी
[ad_2]
Source link