[ad_1]
कासगंज। जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत जांच में अब तक 250 आवेदन सही पाए गए हैं। इन कन्याओं के विवाह के लिए समाज कल्याण विभाग ने 24 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। तीन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 966 गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने का लक्ष्य शासन से निर्धारित किया है। योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। अब तक 300 आवेदन विभाग को मिले। जांच में 250 आवेदन सही पाए गए हैं। 21 आवेदनों की जांच की प्रक्रिया चल रही है। 29 आवेदन जांच में निरस्त कर दिए गए है। योजना के तहत पहला आयोजन 24 नवंबर को होना है। सामूहिक विवाह योजना के तहत शासन से 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। 35 हजार रुपये बेटी के खाते में जमा कराए जाते हैं। वहीं 10 हजार रुपये से उपहार खरीदकर बेटी को दिए जाते हैं। 6 हजार रुपये वर-वधू पक्ष के लोगों के खाने आदि पर खर्च करने की व्यवस्था है। वहीं तलाकशुदा, परित्याकता, विधवा के मामले में 40 हजार रुपये की धनराशि खाते में जमा होगी। पांच हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री दी जाएगी। छह हजार रुपये से वर-वधू पक्ष के लोगों के खाने आदि पर खर्च करने की व्यवस्था रहेगी।
इन स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
कासगंज- कासगंज व साेरोंजी क्षेत्र के आवेदक
पटियाली- पटियाली, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा क्षेत्र के आवेदक
सहावर- सहावर, अमांपुर क्षेत्र के आवेदक
जिले में पहले चरण का आयोजन 24 नवंबर को किया जाएगी। इसके लिए तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं। अभी 21 आवेदन की जांच चल रही है। इनकी जांच 24 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। सभी पात्रों का विवाह पहले चरण में कराया जाएगा। – सुधीर पांडेय,
जिला समाज कल्याण अधिकारी
[ad_2]
Source link