[ad_1]
पटियाली। क्षेत्र के ग्राम गंगपुर में अज्ञात कारणों से तीन झोपड़ियों में आग लग गई। जिसमें 20 हजार की नगदी सहित ,गृहस्थी का सामान, कृषि यंत्र जल गए। काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया जा सका। घटना क्रम के अनुसार शुक्रवार की शाम ग्राम गंगपुर निवासी छोटे की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते झोपड़ी धू धू कर जलने लगी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग ने पड़ोस की भवानीलाल व अजयपाल की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ियों में बंधे पशु चीख़ने लगे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशु को जलती झोपड़ियों से बाहर निकाला।
ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गए। नलों और इंजन पंप सेटों को चालू कर के आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझ सकी। छोटे सिंह ने बताया कि आग में उसकी बीस हजार रूपये, चारपाई, बिस्तर, गल्ला, कपड़े आदि गृहस्थी का सामना जलकर राख हो गया तो वहीं भवानी लाल व अजयपाल की झोपड़ियों में रखा गल्ला,कृषि यंत्र,चारपाई,बिस्तर आदि सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने तहसीलदार अरविंद गौतम को दी। क्षेत्रीय लेखपाल विवेक कुमार ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन कराया। तहसीलदार ने बताया कि अग्निपीड़ितों की नियमानुसार हर सम्भव मदद की जाएगी।
[ad_2]
Source link