[ad_1]
आलू निर्यात का खुलेगा रास्ता, विकास भवन में हुई बैठक
माई सिटी रिपोर्टर
आगरा।
होटल जेपी पैलेस में 2 और 3 अप्रैल को इंटरनेशनल बायर सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों पर सीडीओ ए मनिकंदन ने बैठक की, जिसमे बताया गया कि इस मीट से आलू सहित अन्य सब्जियों के निर्यात के रास्ते खुलेंगे और सीखने को भी मिलेगा, बायोसेलर मीट का उद्देश्य किसानों को आलू निर्यात कर उचित मूल्य दिलाना है
सीडीओ ने कहा कि आगरा में एपीडा का कार्यालय खोलने के लिए भी पत्र लिखा है।
भारतीय किसान संघ प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ने कहा कि किसानों को परिवहन भाड़ा में 50प्रतिशत सब्सिडी दी जाय जिससे आलू निर्यातक प्रोत्साहित हो और आलू निर्यात हो सके, वहीं कोल्ड भाड़े में भी किसानों को 50प्रतिशत सब्सिडी दी जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आगरा में प्रोसेसिंग यूनिट खोलने की मांग भी उठाई।
उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि मीट मे इंटरनेशनल निर्यातक भी शामिल होगे, रजिस्टर्ड किसान ही सम्मिलित होंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है वहीं उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कृषि उत्पादन आयुक्त (ए पी सी) उत्तर प्रदेश के अलावा भारत सरकार के भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में किसान संघ प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर, उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज, उप निदेशक कृषि पुरुषोत्तम मिश्रा, मंडी समिति सचिव शिवकुमार राघव, ज़िला कृषि आधिकारी विनोद कुमार, किसान पुष्पेन्द्र जैन, लाखन सिंह त्यागी, उदयवीर सिंह, यदवीर सिंह, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link