[ad_1]
मैनपुरी। यू-डायस पोर्टल पर चेतावनी के बाद भी छात्र डाटा फीडिंग न करने वाले 198 स्कूलों की मान्यता समाप्ति का प्रथम नोटिस बीएसए ने जारी किया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि तीन नोटिस के बाद भी डाटा फीडिंग न होने पर संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। बीएसए ने बताया कि सबसे अधिक लापरवाही किशनी विकास खंड के निजी स्कूल संचालक कर रहे हैं। यहां अब तक 52 स्कूलों ने छात्र डाटा फीडिंग करने कार्य शुरू नहीं किया है। लापरवाही में दूसरे नंबर पर मैनपुरी ब्लॉक है। यहां अब तक 42 स्कूलों ने छात्र डाटा फीडिंग का कार्य शुरू नहीं किया है। तीसरे नंबर पर करहल विकास खंड है यहां भी अभी तक 22 स्कूलों ने छात्र डाटा फीडिंग कराने का कार्य शुरू नहीं कराया है।
बीईओ निरीक्षण कर कराएं फीडिंग का कार्य
बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। सूची में शामिल स्कूलों पर जाकर उनके संचालकों और प्रधानाध्यापकों से छात्र डाटा फीडिंग कराएं। यदि इसके बाद भी विद्यालय संचालक ध्यान नहीं देते हैं तो उनकी सूची बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।
किस विकास खंड में कितने स्कूलों को जारी हुआ नोटिस
नगर क्षेत्र-17
मैनपुरी- 42
बरनाहल- 20
बेवर- 13
करहल- 22
किशनी- 52
कुरावली- 12
सुल्तानगंज- 18
शासन के सख्त आदेश हैं कि छात्र फीडिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। निजी स्कूल लापरवाही कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें मान्यता समाप्ति का प्रथम नोटिस जारी किया गया है। – दीपिका गुप्ता, बीएसए
[ad_2]
Source link