[ad_1]
कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर भले ही अपलोड कर दी हो, लेकिन जिले में शिक्षकों के प्रमोशन के लिए रिक्त पदों से अधिक शिक्षक पदोन्नति की लाइन में है। इससे 1911 शिक्षक इस बार भी पदोन्नति से बाहर हो जाएंगे।जिले में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक वर्ष 2017 से पदोन्नति की इंतजार कर रहे हैं। शासन से जैसे ही पदोन्नति के लिए हरी झंडी दी तो शिक्षकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिक्षकों की पोर्टल पर जो ज्येष्ठता सूची जारी की है उसने तमाम शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
शिक्षकों की पदोन्नति के लिए विभाग ने रिक्त पदों की जो सूची तैयार की है, उसमें ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के 136 पद और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के 315 पद रिक्त हैं। जबकि ज्येष्ठा सूची में 2362 शिक्षकों को स्थान मिला है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के 1911 शिक्षक पदोन्नति पाने से वंचित रह जाएंगे।
शहरी क्षेत्र के स्कूलों में फिर खाली रह जाएंगे शिक्षकों के पद
कासगंज। जिले में शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 21 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के 15 पद रिक्त हैं, लेकिन ज्येष्ठता सूची में मात्र शिक्षकों के नाम ही शामिल हो सके हैं। इससे शिक्षकों के 31 पद रिक्त रह जाएंगे।
शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची जारी हो गई है। शिक्षक अपने दावे आपत्ति करेंगे। इसके बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। – राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link