[ad_1]
मैनपुरी।
सहकारी समितियों के चुनाव के बाद अब सहकारी संघ के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को अनंतिम मतदाता सूची जारी होने के साथ संघ के चुनाव का बिगुल बज जाएगा। इसके के लिए विभाग तैयारियों में जुट गया है। सभी निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचन संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिले में 58 सहकारी समितियों का चुनाव पूरा हो चुका है। संचालकों के चुनाव के बाद सभापति और उपसभापति के चुनाव की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है। वहीं अब पूरा ध्यान 19 सहकारी संघ के चुनावों पर है। बुधवार से संघों के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सभी सहकारी संघों पर 22 मार्च को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 23 मार्च को आपत्तियां प्राप्त की जाएंगे, वहीं 24 मार्च को आपत्तियों का निस्तारण करने हुए अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
इसी मतदाता सूची से फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगा। इसके लिए सहकारिता विभाग ने पूरी ताकत झोंक दी है। सभी संघों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं। उन्हें के ऊपर अब पूरी जिम्मेदारी है।
25 मार्च से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद 25 मार्च से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगा। पहले दिन नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, 27 को नामांकन पत्रों की वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा। इसके बाद 29 मार्च को मतदान और मतगणना होगी।
सहकारी संघ चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर तैनात कर दिया गया है। वे ही निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। – राजकुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता।
[ad_2]
Source link