[ad_1]
173 शिक्षक स्कूलों में भेजे गए, सुधरेगा शिक्षा का स्तर
– तीन महीने से बीएसए कार्यालय पर कर रहे थे हस्ताक्षर
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों का शिक्षा का स्तर सुधरने जा रहा है। स्कूलों की कमी से जूझ रहे 173 स्कूलों में सोमवार को शिक्षक भेज दिए गए। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत जनपद आने वाले सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के साथ कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पिछले तीन महीने से शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। तीन महीने पहले जनपद से 222 बाहरी जनपद के लिए स्थानांतरित कर दिए गए थे। बाहरी जनपद से जिले में आने वाले 173 शिक्षक तीन महीने से बीएसए कार्यालय पर ही हस्ताक्षर कर रहे थे। स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार प्रभावित हो रहा था। शुक्रवार और शनिवार को अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत जनपद आने वाले शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे।
सोमवार को बीएसए कार्यालय से आवंटित विद्यालयों में शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया गया। कार्यभार ग्रहण आदेश पत्र पाने के लिए सुबह से ही बीएसए कार्यालय पर शिक्षक- शिक्षिकाओं की भीड़ रही। दोपहर के समय कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी हुआ। कार्यभार ग्रहण का आदेश मिलते ही शिक्षक-शिक्षिकाएं स्कूलों में पहुंचे। कई ने सोमवार को ही स्कूलों में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
[ad_2]
Source link