[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:08 AM IST
कासगंज। शहर की राशन की दुकानों पर आपूर्ति विभाग ने अभियान चलाकर जांच पड़ताल की। इस जांच पड़ताल में रिकॉर्ड का रखरखाव सही न होने जैसे अनियमितताएं मिलीं। इन अनियमितताओं पर शहरी क्षेत्र के 15 राशन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, साथ ही दुकान निलंबित करने की चेतावनी दी है।
राशन वितरण की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने दुकानों के निरीक्षण के निर्देश दिए थे। इस निरीक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षकों को निरीक्षण के निर्देश दिए। दुकानों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण कराया गया। 15 दुकानों पर वितरण रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर का रखरखाव सही नहीं मिला। राशन वितरण में गड़बड़ी की आशंका होने पर आपूर्ति निरीक्षक ने रिपोर्ट बनाकर जिला आपूर्ति अधिकारी को सौंपी। अनियमितताओं के आधार पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी 15 शहरी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। अनियमितताओं के संबंध में जवाब मांगा गया है।
वर्जन-
– 15 राशन विक्रेताओं की दुकानों पर निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आई हैं। अनियमितताओं के संबंध में राशन विक्रेताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस का जवाब संतोषजनक न मिलने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।- संजय कुमार, डीएसओ
[ad_2]
Source link