[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 02 Jul 2023 12:46 AM IST
कासगंज। चाइल्ड लाइन ने शहर में अभियान चलाकर 15 बच्चोंं को बालश्रम से मुक्त कराया। इस दौरान दो कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। चाइल्ड लाइन की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मुक्त कराए गए बच्चों में तीन की उम्र काफी कम थी, इस पर उन्हें उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। श्रम विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से कासगंज शहर के साथ सोरोंजी बाजार स्थित चाय, मोटर पार्ट व रिपेयरिंग की दुकान, ढाबों सहित अन्य दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान कासगंज से 4 और सोरोंजी से 11 बच्चे विभिन्न ट्रेड के प्रतिष्ठानों पर बालश्रम करते मिले। श्रम विभाग ने सभी बालश्रमिकों को मुक्त कराया।
टीम ने शहर में एक कपड़ा कारोबारी की दुकान पर काम करने वाले दो बच्चों और गन्ना जूस के ढकेल पर काम बच्चों को बरामद किया। इनकी उम्र 10 वर्ष के करीब थी। टीम के सदस्यों ने दोनों कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। साथ ही दोनों के परिजन को बुलाकर उन्हें सुपुर्दगी में दिया। वहीं शेष बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया। चाइल्ड लाइन के डायरेक्टर डॉ. हरिओम वर्मा बताया कि बालश्रम से मुक्त कराए गए सभी बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड लाइन संचालित है। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी ललतेश चौहान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने लोगों से अपील किया कि बाल उत्पीड़न, बाल मजूदरी, बाल विवाह आदि की सूचना विभाग के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर दें।
[ad_2]
Source link