[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 14 Apr 2023 12:34 AM IST
कासगंज। शासन से यू डायस पोर्टल पर विद्यालयों की प्रोफाइल, सुविधाओं एवं शिक्षकों के मॉडयूल को पूरा कराया जा रहा है, लेकिन जिले में इस कार्य में लापरवाही सामने आई है। 144 विद्यालयों ने सत्र 2022-23 का डाटा अभी तक पूरा नहीं कराया है। बीएसए ने इन विद्यालयों को 15 अप्रैल तक कार्य पूरा न कराने पर मान्यता प्रत्याहरण का नोटिस जारी किया है। शासन की विभिन्न योजनाओं से स्कूलों को सीधे जोड़ने के लिए यू डायस पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर स्कूलों को अपनी प्रोफाइल, स्कूलों में उपलबध सुविधाओं, शिक्षकोंं की संख्या आदि का पूरा डाटा अपलोड कराना होता है। शिक्षासत्र 2022-23 का समापन हो चुका है और नया शिक्षासत्र शुरू हो गया है, लेकिन पोर्टल पर डाटा अपलोड कराने में स्कूलों की लापरवाही सामने आई है।
वर्ष 2022-23 में जिले के 20 स्कूलों, मदरसों ने अपनी प्रोफाइल एवं सुविधाओं का अपडेट नहीं कराया है। जबकि 124 स्कूल ऐसे हैं जिनका शिक्षकों का मॉड्यूल पूरा नहीं हुआ है। जिसे गंभीरता से लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने बताया कि यदि ऐसे स्कूल 15 अप्रैल तक कार्य पूरा नहीं कराएंगे तो उनकी मान्यता प्रत्याहरण कर दी जाएगी। वहीं संबंधित शिक्षक संकुल जिनके अतर्गत विद्यालय आते हैं उनके वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने की भी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link