[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Feb 2023 12:17 AM IST
कासगंज। जिले के 13357 बुजुर्गों की झोली होली से पहले भर गई है। समाज कल्याण विभाग ने तीन माह की वृद्वावस्था पेंशन की किस्त उनके खाते में भेज दी है। पेंशन की धनराशि आ जाने से अपना जीवन यापन करने में काफी राहत मिलेगी।
वर्तमान में जिले में 13914 बुजुर्ग पेंशन के लिए पंजीकृत है। बुजुर्ग 5 माह से पेंशन मिलने का इंतजार कर रहे थे। जिन बुजुर्गों के आधार सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है उनको विभाग पेंशन भेजने का कार्य कर रहा है। जिले के 13357 बुजुर्गों को अक्तूबर माह से पेंशन नहीं मिल सकी थी, जिससे उनको अपना जीवन यापन करने में दिक्कतें आ रही थी। होली का त्योहार आगामी माह में आने वाला है। लगभग एक पखवाड़े का समय ही रह गया है। समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों के खाते में तीन माह की पेंशन भेज दी है। वहीं कुछ बुजुर्ग ऐसे भी थे जिनकी अक्तूबर से पहले की पेंशन नहीं आई थी, विभाग ने उनकी भी दिसंबर तक की पेंशन को खाते में भेजा है। कुल 417.13 लाख की धनराशि खाते में भेजी गई है। पेंशन मिल जाने से सभी वर्ग के बुजुर्गों को राहत मिली है। बुजुर्ग राम किशोर का कहना है कि पेंशन के लिए काफी समय से प्रतीक्षा थी, त्योहार से पहले पेंशन मिल जाने से काफी खुशी मिल रही है।
पेंशन पाने वाले लाभार्थी- 3069
अनुसूचित जाति-7697
अन्य पिछड़ा वर्ग-1769
सामान्य वर्ग-822 अल्पसंख्यक वर्ग
निदेशालय से सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से बुजुर्गों के खाते में पेंशन भेजी है। पेंशन स्वीकृत होने के माह के आधार पर भेजी गई है। जो बुजुर्ग पेंशन पाने से शेष रह गए हैं उनके खाते में भी जल्द पेंशन पहुंचेगी।
सुधीर पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी
[ad_2]
Source link