[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 26 Jun 2023 12:10 AM IST
कासगंज। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के जर्जर हो चुुके 12 विद्यालय भवनों के साथ 13 अतिरिक्त भवनों का निर्माण नए सिरे से बेसिक शिक्षा विभाग कराएगा। इसके अलावा जिन विद्यालय भवनों में कमियां हैं उसकी मरम्मत भी कराई जाएगी। इसके लिए शासन से बेसिक शिक्षा विभाग को 25496000 रुपये की मंजूरी मिली हैं। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों, जिनके भवन जर्जर हो चुके है। उन्हें चिह्नित करके विभाग ने इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके स्थान पर नए भवनों का निर्माण करोन के लिए विभाग की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने 12 प्राइमरी स्कूलों के भवनों और 13 कक्षों के साथ अन्य विद्ययि भवनों में मरम्मत कार्य कराने के लिए धन स्वीकृत किया है। इसमें भवनाें का निर्माण 16572000 रुपये की लागत से होगा। इसके अलावा 13 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण 7735000 रुपये की लागत से किया जाएगा। साथ ही 4 विद्यालय जिनके भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है, उसके लिए 1189000 रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है।
शासन से जिले में होने वाले निर्माण एवं मरम्मत के प्रस्तावों को मंजूरी मिली चुकी है। बजट आते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link