[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:43 AM IST
कासगंज। दिवाली पर लगातार 11 दिनों तक ड्यूटी करने वाले रोडवेज कर्मियों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए चालक-परिचालकों को निर्धारित किलोमीटर तक बसों का संचालन करना होगा। निर्धारित लक्ष्य पूरा करने वाले कर्मियों को इनाम मिलेगा।
दिवाली पर परदेश में रहकर कामकाज करने वाले लोग अपने घरों को लौटते हैं। इसके लिए बसों में भी यात्रा करते हैं। इस दौरान यात्रियों को दिक्कत न हों इसके लिए रोडवेज ने व्यवस्थाएं की हैं। दिवाली पर्व पर यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसी के मद्देनजर परिवहन निगम तैयारियां करने में जुटा है। बसों की मरम्मत कराने के लिए सामान मंगाया गया है। वहीं बसों का अधिक से अधिक संचालन हो इसके लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। यह योजना 10 से 20 नवंबर तक रहेगी। योजना के अंतर्गत जो चालक-परिचालक 10 दिनों तक बिना अवकाश लिए ड्यूटी करेंगे और 300 किलोमीटर या उससे अधिक प्रतिदिन बसों का संचालन करेंगे। उन्हें 3500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं लगातार 11 दिनों तक 300 किलोमीटर प्रतिदिन बसों का संचालन कराने पर 4400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही संविदा कर्मियों को अतिरिक्त 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वर्कशॉप के कर्मियों को भी योजना का लाभ मिलेगा। वर्कशॉप पर 10 दिनों तक ड्यूटी करने पर 1500 रुपये एवं 11 दिनों तक ड्यूटी करने पर 1800 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
[ad_2]
Source link