[ad_1]
कासगंज। उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के लिए समाजसेवी और सेवाभावी संगठनों को कार्य करना चाहिए। श्री संकटमोचन धाम सैलई में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम और धाम सम्मान समारोह दोनों ही अनुकरणीय और सराहनीय आयोजन हैं। इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं।
न्यायमूर्ति ने इससे पूर्व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पंडित राम प्रकाश शर्मा नंबरदार, पंडित दिवाकर शर्मा, तरुण शर्मा, आचार्य अवनीश, पत्रकार राकेश चौधरी, कृष्णबिहारी शर्मा आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में श्री संकटमोचन धाम को अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बताया।
सम्मान सत्र के पश्चात 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एक साथ विवाह की रस्मे अलग अलग वेदियों पर कराई गई। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व न्यायमूर्ति पीएन पाराशर एवं उनकी पत्नी दिनेश पाराशर ने परिणय सूत्र में बंधे दंपत्तियों को शुभकामनाएं देते हुए उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारी घनेंद्र कुमार, कृष्णलीला यादव, विजय कुमार, अनु, एएसपी जितेंद्र दुबे ने नव दंपत्तियों को आशीष प्रदान करते हुए मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान नीलम पाराशर, मंजू पाराशर, दिव्या शर्मा, जयप्रकाश पाराशर, नरेंद्र पाराशर, अनुराग, अजिताभ, आरसी पांडे, शुभम मिश्रा एडवोकेट, राजेंद्र, अश्वनी पाराशर, लक्ष्मी, विपिन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link