[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 15 Sep 2023 11:13 PM IST
कासगंज। समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना संचालित है। वित्तीय वर्ष 2023-24 से पेंशन का भुगतान बैंक खाते में आधार लिंक के अनुसार ही किया जा रहा है। जिले में 10679 लाभार्थियों को प्रति लाभार्थी त्रैमासिक पेंशन 3 हजार रुपये की दर से 3 करोड़, 20 लाख, 37 हजार रुपये का हस्तांतरण उनके आधार लिंक बैंक खाते में किया जा चुका है। अवशेष लाभार्थियों की धनराशि भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि जिले में अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के 1265 एवं नगरीय क्षेत्र के 298 लाभार्थी शेष हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते से अधार लिंक नहीं कराया है। बैंक खाते से आधार सीड, लिंक न कराने वाले लाभार्थियों की सूची संबंधित खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकायों को उपलब्ध करा दी गई है।
[ad_2]
Source link