[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज। जिले के 1091785 लाभार्थियों को अब माह में एक बार ही राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहा अतिरिक्त राशन शासन ने बंद कर दिया है। शासन ने नियमित राशन को ही एक साल के लिए मुफ्त कर दिया है। शासन ने एक साल के लिए राशन वितरण योजना में यह बड़ा बदलाव किया है।
शासन से कोरोना संकट के बाद नियमित राशन के अलावा कार्डधारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का वितरण शुरू कराया गया। पहले इस योजना में गेहूं व चावल दोनों का ही वितरण कराया जा रहा था, लेकिन कई माह से योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। जबकि नियमित राशन के तहत मिलने वाले राशन में अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल और पात्र गृहस्थी के तहत प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल का शुल्क लिया जा रहा है। गेहूं के लिए 2 रुपये किलो एवं चावल के लिए 3 रुपये किलो शुल्क लिया जाता हैं। योजना के तहत 1 जनवरी 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक जो राशन का वितरण होगा उसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया जाएगा। जबकि नियमित राशन के तहत जो गेहूं व चावल वितरित होंगे उनका शुल्क अब कार्डधारकों को नहीं देना होगा। इस योजना का पूरा खर्च अब भारत सरकार उठाएगी।
कासगंज। राशन योजना में शासन ने जो बदलाव किया है उसका लाभ कार्डधारकों को मार्च माह से मिल सकेगा। वर्तमान में राशन वितरण योजना के तहत अभी तक अक्तूबर 2022 का राशन ही कार्डधारकों को मिल सका है। नवंबर एवं दिसंबर माह का नियमित राशन एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन अभी शेष है। यह राशन जनवरी एवं फरवरी माह में कार्डधारकों को मिलेगा। जबकि जनवरी माह का राशन मार्च माह से मिलने की उम्मीद है।
पात्र गृहस्थी लाभार्थी – 1009355
अंत्योदय लाभार्थी – 82430
शासन से एनएफएसए के तहत मिलने वाले गेहूं, चावल एवं मोटा अनाज एक साल के लिए निशुल्क किया गया है। वर्ष 2022 का जो राशन शेष रह गया है उसका वितरण पूर्व की भांति ही कराया जाएगा। – संजय कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी
कासगंज। जिले के 1091785 लाभार्थियों को अब माह में एक बार ही राशन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहा अतिरिक्त राशन शासन ने बंद कर दिया है। शासन ने नियमित राशन को ही एक साल के लिए मुफ्त कर दिया है। शासन ने एक साल के लिए राशन वितरण योजना में यह बड़ा बदलाव किया है।
शासन से कोरोना संकट के बाद नियमित राशन के अलावा कार्डधारकों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का वितरण शुरू कराया गया। पहले इस योजना में गेहूं व चावल दोनों का ही वितरण कराया जा रहा था, लेकिन कई माह से योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। जबकि नियमित राशन के तहत मिलने वाले राशन में अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं व 21 किग्रा चावल और पात्र गृहस्थी के तहत प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं व 3 किलो चावल का शुल्क लिया जा रहा है। गेहूं के लिए 2 रुपये किलो एवं चावल के लिए 3 रुपये किलो शुल्क लिया जाता हैं। योजना के तहत 1 जनवरी 2023 से 4 दिसंबर 2023 तक जो राशन का वितरण होगा उसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त चावल का वितरण नहीं किया जाएगा। जबकि नियमित राशन के तहत जो गेहूं व चावल वितरित होंगे उनका शुल्क अब कार्डधारकों को नहीं देना होगा। इस योजना का पूरा खर्च अब भारत सरकार उठाएगी।
कासगंज। राशन योजना में शासन ने जो बदलाव किया है उसका लाभ कार्डधारकों को मार्च माह से मिल सकेगा। वर्तमान में राशन वितरण योजना के तहत अभी तक अक्तूबर 2022 का राशन ही कार्डधारकों को मिल सका है। नवंबर एवं दिसंबर माह का नियमित राशन एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन अभी शेष है। यह राशन जनवरी एवं फरवरी माह में कार्डधारकों को मिलेगा। जबकि जनवरी माह का राशन मार्च माह से मिलने की उम्मीद है।
पात्र गृहस्थी लाभार्थी – 1009355
अंत्योदय लाभार्थी – 82430
शासन से एनएफएसए के तहत मिलने वाले गेहूं, चावल एवं मोटा अनाज एक साल के लिए निशुल्क किया गया है। वर्ष 2022 का जो राशन शेष रह गया है उसका वितरण पूर्व की भांति ही कराया जाएगा। – संजय कुमार, जिलापूर्ति अधिकारी
[ad_2]
Source link