[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 26 Nov 2023 12:38 AM IST
कासगंज। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चे अब गर्म भोजन का स्वाद ले सकेंगे। योजना का लाभ तीन से छह साल तक की आयु के बच्चों को मिलेगा। शासन से इसके लिए बजट मिल गया है। विभाग ने दो माह का बजट आंगनबाड़ी एवं प्रधान के संयुक्त खाते में भेज दिया है। 1.12 लाख बच्चे योजना से लाभान्वित होंगे।जिले में वर्तमान में 2267 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। इन बच्चों को अभी तक पुष्टाहार योजना का लाभ मिलता है। जिससे केंद्रों पर पढ़ने आने वाले बच्चों को अपने घर से भोजन लेकर आना पड़ता है, जिससे वे ठंडा भोजन खाने को मजबूर होते है। छह साल पहले शासन से बच्चों के लिए गर्म भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई।
[ad_2]
Source link