[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) शिल्प कला, संस्कृति और व्यंजनों के उत्सव ताज महोत्सव का औपचारिक समापन मंगलवार को हो गया. ताज महोत्सव आयोजन समिति ने शिल्पियों और शहरवासियों की मांग पर दो दिन के लिए शिल्प मेला बढ़ा दिया है. बढ़ी हुई अवधि में दर्शकों के लिए टिकट 50 रुपए की रहेगी. अंतिम दिन बालीवुड गायक तुलसी कुमार की ओ साकी-साकी… और दिलबर-दिलबर समेत अन्य गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक देर रात तक थिरकते रहे.
[ad_2]
Source link