[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 23 Mar 2024 00:52:21 (IST)
आगरा: (ब्यूरो) दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से आयोजित सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स प्रेजेंट्स मिसेज नेचुरल ब्यूटी कॉन्टेस्ट-सीजन 5 की आगरा की फाइनलिस्ट हमें मिल चुकी हैं. आगरा की सारा मून और रक्षा शर्मा एमएनबी में शहर को ग्रांड फिनाले में रिप्रिजेंट करेंगी. लखनऊ में होने वाले सीजन 5 के ग्रांड फिनाले राउंड के लिए इन्होंने शुक्रवार को प्रिलिमिनरी राउंड क्लीयर किया. ऑडिशन राउंड से सिलेक्टेड पाटर््िसिपेंट्स में से प्रिलिमिनरी राउंड के लिए चुना गया. इसी प्रिलिमिनरी राउंड में ग्रांड फिनाले के लिए सारा मून और रक्षा शर्मा को चुना गया.
प्रिलिमिनरी राउंड की जजेज रहीं ऑथर एंड राइटर निकिता श्रीवास्तव व प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट व मॉडल श्वेता वाष्र्णेय नेबॉडी लैंग्वेज, वॉकिंग, टॉकिंग के बाद अपनी स्माइल के साथ आगे बढऩे वाले पाटर््िसिपेंट्स में दो को फाइनल के लिए चुना। बता दें कि एमएनबी में हमारे पास आगरा और आसपास के जिलों से ढेरों एंट्रीज आईं। जिसमें से गुरुवार को ऑडिशन राउंड में से केवल 50 पार्टिसिपेंट्स को प्रिलिमिनरी राउंड के लिए चुना गया। यह राउंड शुक्रवार को दो कैंडिडेट््स को सिलेक्ट किया गया। जोकि लखनऊ में होने वाले ग्रांड फिनाले में आगरा को रिप्रिजेंट करेंगी।
इस मौके पर आगरा से चुनीं गईं कमलानगर की बेटी और अलीगढ़ की बहू सारा मून का कहना है कि मेरा ये फस्र्ट टाइम एक्सपीरियंस है कि मैं आगरा को एक ब्यूटी कांटेस्ट में रिप्रिजेंट करूंगी। दैनिक जागरण महिलाओं को एक बहुत ही अच्छा प्लेट फॉर्म दे रहा है। इससे कांफिडेंस के साथ फिर से जीने की चाहत जागेगी। वहीं पेशे से आर्मी पब्लिक स्कूल की टीचर रक्षा शर्मा का कहना है कि एमएनबी में सिलेक्शन होने पर मैं बहुत खुश हूं। कोशिश रहेगी कि आगरा को ही इसका ताज मिले। मुझे फिर से मेरे पैशन को जिंदा रखने का मौका मिला है।
यह हैं फाइनल के जज
इंडियन एक्टर, प्रोड्यूसर व डायलॉग कोच विकास कुमार एमएनबी के ग्रांड फिनाले के पहले जज होंगे। इन्होंने काला पानी, सीआईडी और अन्य प्रोजेक्ट में काम किया है।
विनर को मिलेगा एक लाख का कैश प्राइज
एमएनबी सीजन 5 में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको ऑडिशन और प्रिलिमीनरी राउंड क्लीयर करना होगा। फिर आपको ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बनने का गोल्डन चांस मिलेगा। यहां विनर को मिलेगा क्राउन के साथ एक लाख का कैश प्राइज भी।
[ad_2]
Source link