[ad_1]
विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद पैलेस ऑन व्हील्स दो साल के ब्रेक के बाद 12 अक्तूबर से राजपूताने के पुरातन वैभव को दिखाने के लिए पटरी पर लौट रही है। कोविड संक्रमण के कारण दो साल तक इस शाही रेलगाड़ी को बंद किया गया था। पैलेस ऑन व्हील्स पिछले 40 साल से संचालित है। यह सैलानियों को राजस्थान का एक सप्ताह का शाही सफर कराती है। गाड़ी सफदरजंग, दिल्ली से शुरू होकर जयपुर के गांधी नगर स्टेशन पर ठहराव होता है। इसके बाद सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, मारवाड़, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर होते हुए आगरा पहुंचती है। इसके बाद यह सफदरजंग, दिल्ली वापस आती है।
महल की तरह है पैलेस ऑन व्हील्स
आगरा रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील्स 12 अक्तूबर से लेकर 26 अप्रैल 2023 तक प्रत्येक बुधवार को प्रारंभिक स्टेशन सफदरजंग से चलाई जाएगी। पैलेस ऑन व्हील्स अपने नाम की तरह एक महल ही है। इसके हर कोच को शाही अंदाज में तैयार किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लग्जरी सुईट, स्पा, बार और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं।
लग्जरी सुविधाओं से लैस है गाड़ी
पैलेस ऑन व्हील्स को सबसे पहले 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था। ट्रेन में राजस्थान की पूर्व रियासतों के ओरिजनल सलून यानी वह रेल डिब्बे लगे हुए हैं, जिनका इस्तेमाल राजा-महाराजा अपने निजी उपयोग के लिए करते थे। ट्रेन में कई तरह के खाने परोसे जाते हैं, जिसमें कांटिनेंटल, चायनीज और भारतीय खाना शामिल है। इसका भोजन कक्ष भी अलग-अलग इंटीरियर लिए होता है। ट्रेन में दो रेस्टोरेंट महारानी और महाराजा हैं, जिन्हें किचन कार भी कहा जाता है।
फाइव स्टार होटल की सुविधाएं
इसमें टीवी, इंटरकॉम, कॉफी मेकर और कप, अटेच बाथरूम में गरम और ठंडा पानी के साथ साथ फाइव स्टार होटल की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। हर सुबह न्यूज पेपर और चाय भी आपके कमरे तक पहुंचाई जाती है। ट्रेन में इंडोर गेम्स, बार, इनेटेरेक्टिंग रूम, मेल बॉक्स, मेडिकल सुविधा भी मौजूद है।
सबसे मंहगा किराया 5 लाख 35 हजार का
शाही ट्रेन में सफर करना आपको शाही अहसास भी कराता है, लेकिन इसके लिए बड़ी कीमत भी चुकानी होती है। पैलेस ऑन व्हील्स में सबसे लग्जरी सुईट के लिए का किराया 5 लाख 35 हजार रुपये है। जिसमें आपको डबल बैड, अटैच बॉशरूम, सोफा, टीवी और डाइनिंग टेबल के साथ मिलेंगे। इतने ही रुपये में आपको एक लग्जरी सुईट में दो अलग-अलग बैड, सोफा और टीवी सहित अन्य सुविधाओं के साथ मिलेंगे। इसके अलावा 3.50 हजार रुपये में आप अपने लिए डीलक्स रूम भी बुक कर सकते हैं।
ये रहेगा ट्रेन का रूट
दिल्ली से शुरू होकर यह ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद यहां से सवाई माधोपुर के लिए रवाना होगी। चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए ट्रेन दिल्ली पहुंची। जहां यात्रा खत्म होगी। ट्रेन का एक टूर 7 दिन और 8 रात का होता है। इस दौरान पर्यटकों को राजस्थान के साथ ऐतिहासिक जिले और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का भ्रमण कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link