[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार को फाउंड्री नगर चौकी के प्रभारी विवेक कुमार शर्मा और मुख्य आरक्षी अजब सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं चौकी पर तैनात सिपाही दुर्गेश कुमार, सिपाही विजेंद्र सिंह और चालक अंशु यादव को लाइन हाजिर किया है। सभी पर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने का आरोप है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले दिनों रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों से अवैध वसूली का मामला पकड़ा गया था। एसएसपी के आदेश पर तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। पूरे मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई थी। इस पर गोपनीय तरीके से जांच की जा रही थी। जांच में मामला सही निकला। कुछ पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आ गई।
इसी तरह फाउंड्री नगर चौकी पर धोखाधड़ी के मामले में वांछित टेढ़ी बगिया निवासी मंटू को 20 दिन पहले पुलिस पकड़ कर ले कर आई थी। आरोप है कि मंटू को वसूली के बाद छोड़ दिया गया। मामले में तीन दिन बाद एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें लेनदेन की बात की गई थी। मामला एसएसपी के संज्ञान में आया था। इस पर जांच के आदेश दिए गए। एक सीओ से जांच कराई गई। इसमें मामला सही निकला।
एसएसपी ने बताया कि चौकी इंचार्ज और अन्य पुलिसकर्मी वसूली और आरोपी को छोड़ने के मामले में संलिप्त पाए गए हैं। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
एक मामले में एसएसपी से मिले पीड़ित
शिवानी धाम, फेस टू कालिंदी विहार निवासी ध्रुव पटेल एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है। 11 जुलाई की रात टेढ़ी बगिया के निकट सीएनजी पंप के पास तीन बदमाशों ने उससे मारपीट कर लूटपाट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मगर, कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को पीड़ित पक्ष एसएसपी प्रभाकर चौधरी के सामने पेश हुआ। उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार को जांच के आदेश किए हैं।
आरोपी की पहचान देव कालिया उर्फ देवेंद्र के रूप में हुई थी। मंगलवार की रात पुलिस ने ध्रुव पटेल पर हमला करने वाले आरोपी देवेंद्र उर्फ देव के घर दबिश दी। वह जेल में है। 29 जुलाई को फाउंड्री नगर चौकी क्षेत्र में ऑटो चालकों से लूट करने के आरोप में पकड़ा गया था
[ad_2]
Source link