[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 01 Jan 2023 07:10:34 (IST)
नए साल में शहर में स्वास्थ्य सुविधाएं अपग्रेड होगीं. हेल्थ सेंटर अब और नजदीक आ जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर में 60 नए हेल्थ सेंटर खोले जा रहे हैैं. इससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी. इसके साथ ही साल 2023 में आगरा में सुपरस्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी. एसएन मेडिकल कॉलेज मेें बन रही सुपरस्पेशियलिटी विंग का काम पूरा हो जाएगा.
आगरा(ब्यूरो)। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ। धर्मेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के 30 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे थे। अब शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए 60 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू किए जा रहे हैैं। इनके लिए अब तक 49 भवन चिन्हित हो चुके हैैं। इसमें से 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एक तारीख से ही शुरू हो जाएंगे।
एमबीबीएस डॉक्टर करेंगे इलाज
डॉ। श्रीवास्तव ने बताया कि इन सभी सेंटर्स पर एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों को उपचार देंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इन केंद्रों पर ओपीडी से लेकर वैक्सीनेशन आदि सेवाएं दी जाएंगी।
20 हजार की आबादी पर एक सेंटर
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम ने बताया कि अब तक शहर में 50 हजार की आबादी पर एक यूपीएचसी था। लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर जाना पड़ता था। 60 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू होने के बाद बीस हजार की आबादी पर एक हेल्थ सेंटर आ जाएगा। इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
सुपरस्पेशियलिस्ट के लिए नहीं जाना होगा बाहर
नए साल में मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज में और अधिक व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा सुपर स्पेशियलिटी विंग में मार्च 2023 से इलाज शुरू कर दिए जाने की योजना है। काम तेजी से चल रहा है। सुपर स्पेशियलिटी विंग में मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी व बाईपास सर्जरी की सुविधा मिलेगी। सुपर स्पेशियलिटी विंग में 200 बेड की व्यवस्था होगी। मस्तिष्क, हृदय, गुर्दा, मूत्र रोग और पेट की बीमारियों का इलाज होगा। परामर्श व दवा दिए जाने के साथ ऑपरेशन भी किया जाएगा। अंदर ही मरीजों को सीटी स्कैन की भी सुविधा मिलेगी। मशीनें आ चुकी हैं।
हेल्थ एटीएम भी लगेंगे
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी तकनीकी बढ़ती जा रही है। आगरा में नए साल में विभिन्न स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। इससे टेली मेडिसिन की सेवाओं को दूर तक पहुंचाया जा सकेगा। मरीज को अस्पताल पहुंचने बिना भी परामर्श मिल सकेगा। इससे जरूरी 22 से अधिक जांचें हो जाएंगी। जिला अस्पताल में जल्दी ही इसका उद्घाटन होगा।
मेडिकल कॉलेज का होगा कायाकल्प
एसएन मेडिकल कॉलेज का 2023 में कायाकल्प हो जाएगा। इमरजेंसी से लेकर सभी विभागों में काम होंगे। लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना के प्रथम चरण शुरू होने की संभावना है। सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा। नए साल में 230 पैरामेडिकल स्टाफ मिल जाएगा, इससे चिकित्सीय सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी।
जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए काफी काम होना है। हेल्थ एटीएम लगेंगे, इसके साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी बढ़ाए जाएंगे।
– डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
आगरा शहर में 60 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू होंगे। अब आगरा में 90 हेल्थ सेंटर बन जाएंगे। अब 20 हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र बन जाएगा।
– डॉ। धर्मेश्वर श्रीवास्तव, नोडल, एनयूएचएम
सुपरस्पेशियलिटी विंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। फर्नीचर इत्यादि का काम रह गया है। नए साल में यह शुरू हो जाएगा। इससे मरीजों को सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
– डॉ। प्रशांत गुप्ता, प्रिंसिपल, एसएन मेडिकल कॉलेज
[ad_2]
Source link