[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) शहर में यूथ को अब पेट्रोल डीजल डलवाने का काम बोझ सा लगने लगा है. वे अब ऑफिस स्कूल या कहीं और जाना चाहते हैं, लेकिन बिना किसी शोर शराबे के साथ. इसीलिए आगरा के युवा अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तवज्जो दे रहे हैं. इससे पॉकेट मनी के साथ सेविंग तो बढ़ती है. साथ ही पॉल्यूशन फ्र एनवायरमेंट मिल रहा है, ना शोर का फि़क्र ना धुंआ का, यही वजह है कि युवाओं पर अब इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है. यही वजह है कि बीते सालों में हर साल इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन लगातार बढ़ रहे हैं.आरटीओ के आंकड़ों के अनुसार शहर में अब तक 6748 दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं. वाहनों की स्थिति की बात की जाए तो 2018 शहर में मात्र 1237 इलेक्ट्रॉनिक वाहन थे जो कि अब 2024 तक बढ़ कर 23792 हो चुकी है.
[ad_2]
Source link