[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो ) डीएम आगरा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के क्रम में 17 ट्रेनी आईएएस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी का विजिट यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक सीके मौर्य द्वारा कराया गया. ये सभी 2023 बैच के आईएएस है जो शीत कालीन स्टडी टूर भारत दर्शन के दौरान आगरा आए थे. सभी ट्रेनीओं को लैंड संख्या सी-33 औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी में संचालित सगारी लैदर फुटवियर प्रालि. में उद्योग लगाने, उत्पाद वस्तु बनाने से मैनुफैक्चंिरंग प्रक्रिया की ली जानकारी. इस दौरान सभी को पीके गुप्ता, निदेशक एवं अक्षत पचौरी, डेवलपमेन्ट मैनेजर द्वारा विस्तृत रूप से दी गई.
[ad_2]
Source link
Agra News 17 आईएएस ने विंटर स्टडी टूर पर कई इंडस्ट्रीज में देखा काम
previous post