[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में पीजी (एमडी और एमएस) की 14 सीटें बढ़ गई हैं, जबकि अभी सात सीटें और बढ़नी है। 21 सीटें बढ़ने के बाद पीजी की कुल सीटों की संख्या 148 हो जाएगी। इन सभी सीटों पर प्रवेश लिए जाने से मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की संख्या बढ़ जाएगी, जिससे मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एमडी और एमएस की 21 सीटें बढ़ाने के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके बाद गत दिनों एनएमसी की टीम ने एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया था और प्रस्तावित सीटों के अनुरूप उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों को देखा था। एनएमसी ने 14 सीटें बढ़ा दी हैं।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एनेस्थीसिया की सात सीटें बढ़नी हैं। पीजी की सीटें पहले 127 थीं, 14 सीटें बढ़ने के बाद 141 हो गई हैं। सात और सीट बढ़ने के बाद सीटों की संख्या 148 हो जाएगी।
छह विभागों में सीटें बढ़ीं
मेडिकल कॉलेज के छह विभागों में सीटें बढ़ी हैं। माइक्रोबायोलॉजी में तीन, नेत्र रोग विभाग में दो, फोरेंसिक में दो, एसपीएम में चार, रेडियोथैरेपी में दो और टीबी एंड चेस्ट विभाग में एक सीट बढ़ी है।
[ad_2]
Source link