[ad_1]
डॉक्टर
– फोटो : iStock
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ व वेलनेस सेंटर की स्थापना के लिए भवन तलाशने में परेशानी हो रही है। निर्धारित मानक के अनुरूप जगह नहीं मिल पा रही है। शहर के 60 वार्डों में हेल्थ व वेलनेस सेंटर संचालित करना है। 30 सितंबर तक भवन तय हो जाने थे, अभी तक 11 मिल पाए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि किन क्षेत्रों में सेंटर स्थापित किए जाने हैं, उनका चयन कर लिया गया है। निर्धारित मानकों के अनुरूप भवनों को तलाशने में समय लग रहा है। अभी करीब 11 भवन तलाशे जा सके हैं। 31 दिसंबर तक सेंटर पूरी तरह से तैयार किए जाने हैं। मानकों के अनुरूप भवनों को तलाशने के लिए आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मांगा है।
ये होंगी सुविधाएं
सेंटर में ओपीडी रूम, दवा भंडार व वितरण, टीकाकरण व काउंसिलिंग, स्टाफ नर्स कक्ष व परीक्षण कक्ष, वेटिंग रूम व पंजीकरण, शौचालय, वेलनेस कक्ष, डे केयर रूम की सुविधाएं होंगी। सेंटर में गर्भावस्था व प्रसव संबंधी, एक वर्ष तक के शिशुओं संबंधी, बाल्यकाल एवं किशोरावस्था, परिवार नियोजन, गर्व निरोधक साधन, सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की जांच, बचाव एवं रोकथाम सहित मुख्य स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिक सेवाएं निशुल्क दी जानी है।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर व बेटे-बेटी की मौत: पिता का फट पड़ा कलेजा बोले-आग लगाकर मार डाला, अस्पताल में आग के बाद का दर्दनाक मंजर
भवन में होनी चाहिए ये व्यवस्थाएं
सेंटर 15 से 20 हजार जनसंख्या वाली घनी आबादी और मलिन बस्तियों में या उनके करीब स्थापित कियाजाना है। भवन का कुल क्षेत्रफल 1400 वर्ग फीट होना चाहिए। सेंटर के लिए भवन में चार कमरे, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। पूरा सेंटर हवादार हो, मरीजों के बैठने के लिए स्थान और दो अतिरिक्त शौचालय होंगे। भवन में बिजली और पानी की व्यवस्था हो। मरीजों के लिए एंबुलेंस आदि वाहनों के आवागमन का पर्याप्त रास्ता होगा।
[ad_2]
Source link