[ad_1]
आगरा. ब्यूरो सस्टेनेबल इनोवेटर्स के अंतर्गत मंगलवार को संजय प्लेस के अवध वैंकट हॉल मेें साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. एग्जीबिशन में शहर के टॉप स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. इस एग्जीबिशन में होली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स टीम को प्रथम, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल टीम को द्वितीय और जीएचएस को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. तीनों स्कूल के स्टूडेंट्स को प्रथम 25000, द्वितीय 10 हजार और तृतीय को पांच हजार रुबतौर पुरस्कार प्रदान किए गए. इस एक्टिविटी का आयोजन अमृता यूनिवर्सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा कराया गया था.
[ad_2]
Source link