[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) त्रेता युग में प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक के जिस आलौकिक दृश्य की गाथा सुनी जाती रही है कुछ वैसा ही दृश्य आधुनिक युग ने देखा. इस अद्भुत उत्सव का केंद्र भगवान कृष्ण की आराधना का केंद्र आगरा भी बना. शहर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम हुए. श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर, इस्कॉन आगरा भी यह कार्यक्रम मनाए गए. अयोध्या में नए भव्य मंदिर में रामलाल विराजमान हुए. श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर इस्कॉन आगरा की ओर से शोभायात्रा निकाली गई. दोपहर 12 बजे शोभायात्रा का आरंभ मुख्य अतिथि इस्कॉन के उत्तर प्रदेश जोन सुपरवाइजर सुंदर गोपाल प्रभु जी ने आशीवर्चनों के साथ किया. इस्कॉन आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास प्रभु जी ने कहा कि कमलानगर रश्मि नगर स्थित मंदिर परिसर में पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना हुई. सुबह 4.30 बजे मंगलाचरण से इनका आरंभ हुआ. उर्वसी नृत्य एकेडमी ने प्रभु श्री राम, कृष्ण की भक्ति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दीं. वृंदावन धाम से आए गुरूकुल के बच्चों ने स्वाश्तिवाचन अर्थात श्लोकों के माध्यम से नेहरू नगर पार्क में मनमोहक प्रस्तुति दी. मंदिर परिसर में विशेष साज-सज्जा, फूल बंगला के साथ भगवान को नई पोषाक पहनाई गई. इसके बाद 1100 दीपों की महाआरती हुई.
[ad_2]
Source link