[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) शास्त्रीपुरम में विकास प्राधिकरण के काशीराम योजना में बने चार मंजिला भवन में शुक्रवार सुबह सिलेंडर में लीकेज से धमाके में चार फ्लैट की दीवारें और छज्जे ताश के पत्तों की तरह ढह गए. गैस चूल्हा जलाने के दौरान हुए धमाके में द्वितीय तल पर रहने वाली महिला उसकी दो बेटियों समेत चार लोग घायल हो गए. धमाके से फ्लैट की खिड़की में लगा जंगला 100 मीटर दूर जाकर गिरा. दहशत के चलते फ्लैटों से भाग खड़े हुए. घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. मां और बड़ी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.
[ad_2]
Source link