[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) करवाचौथ के त्योहार पर महिलाओं को निर्जला व्रत में दैनिक कार्य के लिए पानी के संकट से जूझना पड़ा. बस्ती और कॉलोनियों में व्रतधारी महिलाएं दूर-दूर से सबमर्सिबल वाले घरों से पानी लेकर आईं, जिसके बाद दिनचर्या शुरू हुई. बुधवार को तीसरे दिन अधिकांश क्षेत्र बूंद-बूंद पानी को तरसे और जलकल विभाग के टैंकर राहत देने के लिए कहीं नहीं पहुंचे. दोपहर बाद पानी मिलनी की उम्मीद थी, लेकिन देरशाम तक कुछ क्षेत्रों में पानी पहुंचा. गुरुवार को आंशिक राहत रहेगी, लेकिन पालड़ा से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा घटने से आगामी दिनों में संकट बढ़ेगा.
[ad_2]
Source link