[ad_1]
आगरा. क्रिसमस का त्योहार आ रहा है. ऐसे में शहर में विभिन्न स्कूलों में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन हो रहा है. स्कूलों में बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए विविध प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया जा रहा है. मस्ती और धमाल के लिए संगीत और नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है. स्कूलों में सैंटा, क्रिसमस ट्री, स्नोमैन और रंग-बिरंगे गिफ्ट से स्कूलों को सजाया जा रहा है. क्रिसमस कार्निवाल के आयोजन में सैंटा की वेशभूषा में नन्हे-मुन्ने बच्चे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैैं. ऐसा ही आयोजन क्रिमसन वल्र्ड स्कूल किया गया. इसमें क्लास नर्सरी से क्लास-5 तक के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया. चीफ गेस्ट एडीआईओएस डॉ. जनक सिंह रहे. स्कूल के फाउंडर प्रवीण बंसल, सुरभि बंसल, प्रिंसिपल डॉ. तनुजा झा, वाइस प्रिंसिपल रितु टंडन, क्रिमसन वल्र्ड पुणे की क्षेत्रीय प्रबंधक शबाना और स्कूल के क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वजीत सिंह मौजूद रहे.
[ad_2]
Source link