[ad_1]
आगरा( ब्यूरो) भक्तों से भरा आडीटोरियम. प्रसिद्ध भजन गायक चित्र-विचित्र के मुख से भक्ति धारा बही तो भक्त बांके विहारी की भक्ति में लीन हो गए. मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना.. भजन पर भक्त आराध्य की मस्ती में झूमते रहे. भक्ति मय शाम में समय कब गुजर गया पता ही नहीं चला. आशा सेवा समिति द्वारा भजन संध्या 'एक शाम, बांके बिहारी के नामÓ का आयोजन आरबीएस कॉलेज, खंदारी के राव कृष्ण पाल ङ्क्षसह ऑडिटोरियम में किया गया था.
[ad_2]
Source link