[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो )हाउस टैक्स जमा करना हो या वाटर टैक्स, ताज की टिकट बुक करनी हो या फि र इलेक्ट्रिक बस की टिकट लेनी हो. इन सर्विस के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी. बल्कि ये सभी फैसिलिटी आपके मोबाइल पर एक क्लिक पर मिलेंगी. इसके लिए आगरा स्मार्ट सिटी की ओर से 'मेरा आगरा एपÓ लॉन्च किया गया. इस एक ही एप की मदद से नगर निगम और एडीए से संबंधित जो भी शिकायतें हैं, इसके लिए दोनों ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एप से की जा सकेगी. यह एप ङ्क्षहदी और अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया है. शुक्रवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी, मेयर हेमलता दिवाकर, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने एप का शुभारंभ किया.
[ad_2]
Source link