[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) एक वर्ष तक के ऐसे बच्चे, जो मां को देखकर ना मुस्कुराएं, किसी से भी आंख ना मिलाएं तो जरूर डॉक्टर को दिखाएं. ये आटिज्म से पीडि़त हो सकते हैं. अगर आपके बच्चे के व्यवहार में अचानक बदलाव आता है तो इसे सीरियस लेने की जरुरत है. पेरेंट्स लगातार अनदेखी के चलते बच्चे ऑटिज्म की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में पेरेंट्स को अवेयर रहने की जरुरत है. अगर बच्चा अकेला अपनी दुनिया में रहना पसंद कर रहा है तो ये चिंता की बात है. इस तरह की समस्या होने पर पेरेंट्स चाइल्ड स्पेशलिस्ट से संपर्क कर सकते हैं. हालांकि इस तरह की बीमारी के शिकार बच्चों की संख्या बहुत कम है. सही समय पर ध्यान नहीं देने पर ऑटिज्म जैसी बीमारी बच्चों को मनोरोगी बना रही है.
[ad_2]
Source link