[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) इंडियन फुटवियर डेवलपमेंट काउंसिल (आईएफडीसी) द्वारा आयोजित आगरा फुटवियर एक्सपो में देशभर के विभिन्न राज्यों और इटली, स्पेन, जर्मनी के स्टॉल भी सजे. तीन दिन में 800 करोड़ का कारोबार हुआ. 10 हजार से अधिक विजिटर पहुंचे. एक्सपट्र्स ने कहा कि विश्व बाजार की मांग ङ्क्षसथेटिक शू की ओर बढ़ रही है, जबकि हमारा लेदर का काम अधिकांश है. ऐसे में आगामी छह वर्ष में 75 परसेंट ङ्क्षसथेटिक शू की मांग होगी. इस पर सभी निर्माताओं ने ङ्क्षसथेटिक कारोबार को बढ़ाने और नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निर्णय लिया.
[ad_2]
Source link