[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) शहर में बंदरों ने नगर निगम की टेंशन बढ़ा दी है. पिंजरे रखवाने के बाद भी बंदर अब उसमें नहीं आ रहे हैं. हालत ये है कि पहले जहां एक स्थान से टीम 100 बंदर पकड़कर लाती थी, अब वहीं पांच से छह स्थानों पर भी पिंजरे रखने के बाद 50-60 बंदर ही पकड़ में आ रहे हैं. एक्सपट्र्स के अनुसार मंकी कैचिंग अभियान के चलते बंदर अलर्ट हो गए हैं.
[ad_2]
Source link
Agra News पिंजरे में नहीं आ रहे बंदर
previous post