[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) ताजमहल पर क्रिसमस की छुट्टियों में भीड़ उमडऩा जारी है. मंगलवार को स्मारक पर व्यवस्थाएं फिर ध्वस्त नजर आईं. दोपहर में ही पूर्वी व पश्चिमी गेट पार्किंग फुल हो गईं. यहां सड़क किनारे वाहन खड़े कराना शुरू कर दिए गए. इससे जाम लगने से पर्यटक वाहन शिल्पग्राम के पास फंस गए. यातायात पुलिस ने होटल लीला पैलेस की भूमि पर वाहनों की पार्किंग कराई. उधर, टिकट ङ्क्षवडो से लेकर मुख्य मकबरे तक पर्यटकों की लाइनें लगीं.
[ad_2]
Source link
Agra News पार्किंग फुल, सड़क पर खड़े कराए वाहन
previous post