[ad_1]
आगरा.(ब्यूरो) न्यू टाउनशिप के बैनामे जल्द पूरे किए जाएं. जिससे न्यू टाउनशिप प्रोजेक्ट गति पकड़े सके. ये निर्देश कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने दिए. वह मंगलवार को बैठक कर आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं. बैठक में एत्मादपुर मदरा और ककुआ-भांडई योजना की समीक्षा की गई. एत्मादपुर मदरा में भूमि पर कब्जा लेने हेतु किसानों के साथ अलग से बैठक करने के निर्देश दिए. वहीं ककुआ-भांडई योजना में सहमति के आधार पर भूमि खरीद कर बैनामे हेतु पूरी टीम लगाकर एडीए के पक्ष में जल्द से जल्द बैनामे कराने के निर्देश दिए.
[ad_2]
Source link