[ad_1]
आगरा. ब्यूरो ताजमहल पर आने वाले टूरिस्ट्स अपना अच्छा और मेमोरेबल मूमेंट बनाने के उद्देश्य से आते हैैं. यहां पर आकर वह अपने जीवन के हल्के-फुल्के मूमेंट्स को जीना चाहते हैैं. यहां से अच्छी यादों को सहेजकर ले जाना चाहते हैैं लेकिन कभी-कभी अराजक तत्वों के कारण उन्हें यहां से अच्छी यादों के साथ में कड़वी यादें भी ले जानी पड़ती हैैं. इसकी वजह है टूरिस्ट्स के साथ होने वाली लपकागिरी. यह लपकागिरी काफी पुरानी है. समय-समय पर इसके लिए अभियान चलाए जाते हैैं. लपकों को पकड़ा जाता है लेकिन कुछ दिन बाद यह फिर से एक्टिव हो जाते हैैं. ताज पर आने वाले टूरिस्ट्स के लिए नए साल में भी यह समस्या ज्यों की त्यों हैै.
[ad_2]
Source link