[ad_1]
आगरा (ब्यूरो ) दहशत और रोमांच से भरा है तेंदुओं का साथ. देश में जब भी कभी वाइल्ड लाइफ का जिक्र होता है तो बात टाइगर से शुरू होकर टाइगर पर समाप्त हो जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि देश में टाइगर से ज्यादा संख्या लैपर्ड (तेंदुओं) की है और यह टाइगर से अधिक फुर्तीले और खतरनाक होते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में बसी लैपर्ड की दुनिया से रूबरू कराने के लिए शहर उद्यमी और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हरविजय ङ्क्षसह बाहिया ने ऐसे-ऐसे एक्सपीरिएंस शेयर किए जिन्हें सुनकर रूह कांप जाए. सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित शीरोज हैंगआउट कैफे में सिविल सोसायटी ऑफ आगरा और छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में हरविजय बाहिया ने वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, तेंदुए का अध्ययन और अपने अनुभव पर पुस्तक लिखने पर चर्चा की.
[ad_2]
Source link