[ad_1]
आगरा (ब्यूरो) गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने से पूरे शहर में जलसंकट खड़ा हो गया है. अधिकांश घरों के नल मंगलवार को सूखे रहे. लाइन में मौजूद 50 एमएलडी गंगाजल से चंद घरों को पानी पहुंच सका. वहीं 100 एमएलडी यमुना जल की आपूर्ति हुई. इससे एक चौथाई हिस्से को भी पानी नहीं मिल सका. पालड़ा पर युवक का शव निकालने के लिए बांध बनाया जा रहा है, जो बुधवार दोपहर बाद तक तैयार हो सकेगा. इसके बाद आपूर्ति सुचारू होगी. इससे जलसंकट गुरुवार तक बना रहेगा.
[ad_2]
Source link