[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) आगरा की ऐतिहासिक इमारतें इस शहर की पहचान है. ये एतिहासिक इमारतें शहर की मुगलिया सल्तनत की कहानियों को बयां करती नजर आती है. शहर में ताजमहल लाल किला और फतेहपुर सीकरी को देखने भारत ही नहीं विश्व भर से पर्यटक आते हैं. इस शहर में इन तीनों स्मारकों के अलावा कई ऐसे ऐतिहासिक इमारतें हैं जो इस शहर की भव्यता को दर्शाती हैं. आगरा में 154 ऐसे स्मारक हैं जिनका संरक्षण भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा किया जाता है. लेकिन इनमें से कुछ इमारतों को छोड़ दिया जाये तो बाकी इमारतें बदहाली और उपेक्षा का शिकार हैं. जिसकी वजह से ये ऐतिहासिक इमारतें अपना महत्व खोती जा रही हैं और जर्जर हो रही हैं. कहने को तो इनके संरक्षण और रखरखाव के लिए पैसा आता है, लेकिन विभाग की लापरवाही से इन स्मारकों की कोई देखरेख नहीं हो रही है. इसके चलते ये बदहाली की शिकार हैं.
[ad_2]
Source link