[ad_1]
आगरा.(ब्यूरो) गंगा में भी पानी सीमित है. कब तक हम इस पर निर्भर रहेंगे. गंगाजल कब तक हमारी प्यास बुझा सकेगा. आगरा में पानी की कमी नहीं है. चारों ओर वॉटर रिजर्व वायर है, लेकिन इनको एक्टिवेट करने की जरूरत है. जिससे शहर का ग्राउंड वॉटर भी रिचार्ज हो सकेगा. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर कैंपेन 'पानी बड़ी चीज हैÓ के तहत पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें आगराइट्स ने कुछ इस तरह विचार रखे. पैनल डिस्कशन का आयोजन सिकंदरा स्थित दैनिक जागरण ऑफिस में किया गया.
[ad_2]
Source link