[ad_1]
आगरा:( ब्यूरो) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बटेश्वर में आयोजित समारोह में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातों में अटल और नजर में 2024 का लोकसभा चुनाव रहा. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में स्थिर सरकार बनना अटल बिहारी वाजपेयी के समय शुरू हुआ. उनसे पूर्व अस्थिर सरकारें देश को कंगाल और कमजोर बना रही थीं. अस्थिर सरकार से होने वाले नुकसान का प्रत्यक्ष उदाहरण पाकिस्तान है. पाकिस्तान में आज लोगों को रोटी के भी लाले हैं, जबकि देश में साढ़े तीन वर्ष से मोदी सरकार मुफ्त अनाज बांट रही है. उसने अगले पांच वर्ष की गारंटी भी दी है. मुख्यमंत्री ने 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थिर सरकार बनाने को भाजपा को चुनने का संदेश दिया. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए विरोधी दलों ने संगठन (आइएनडीआइए) बनाया है
[ad_2]
Source link