[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो )आगरा का ताजमहल दुनियां के सात अजूबों में शुमार है, लेकिन इस शहर में ऐतिहासिक धरोहरों की कमी नहीं है. इन्ही धरोहरों में से एक है सादिक खां-सलावत खां का मकबरा. सिंकदरा स्मारक से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धरोहर ऐतिहासिक धरोहर है. एएसआई के द्वारा संरक्षित है. लेकिन इस ऐतिहासिक महत्व के स्मारक को विभाग की लापरवाही से पर्यटक ही नसीब नहीं हो रहे हैं. ना ही इसका कोई रखरखाव किया जा रहा है. हाल यह है कि स्मारक जर्जर हो चुका है आस पास अतिक्रमण हो चुका है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.
[ad_2]
Source link