[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) सूरज की तपिश के साथ टेम्प्रेचर भले ही बढ़ रहा हो लेकिन सूरसदन पहुंचने वाले लोगों के कदम नहीं थम रहे थे. ऑडिटोरियम फुल होने पर गेट बंद करने पड़े. ऐसे में लोगों ने परिसर में बाहर सजे पांडाल में स्क्रीन के सामने डेरा डाल दिया. इसी तरह शमसाबाद में आयोजित विशाल जन चौपाल में भी समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था. मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक थामा तो मौजूद लोगों ने भी कभी जय श्रीराम तो कभी मोदी-योगी ङ्क्षजदाबाद के नारे लगाए. बीच-बीच में जय श्री राम और भारत माता की जय से जोश का संचार किया तो तालियां बजाकर मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन भी किया. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि अब अपराधी जेल जाने से भी डरने लगे हैं.आईएनडीआई को दंगा और कफ्र्यू वाली सरकार करार देते हुए कहा कि अब उत्सव मनाए जाते हैं. योगी ने सभा में मौजूद लोगों से अपने संबोधन में सवाल कर जवाब लिए तो अंत में तीसरी बार मोदी सरकार पर दोनों हाथ उठाकर हामी भी भरवाई.
[ad_2]
Source link
Agra News 'अब जेल जाने से भी डरते हैं अपराधीÓ
previous post