[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में तीन बड़े होटलों के प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना वायरस की जांच के लिए कर्मचारियों और पर्यटकों के नमूने नहीं लेने दिए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी शिकायत डीएम से की है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के मरीज मिलने के बाद सोमवार से होटलों में नमूने लेने का अभियान शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम फतेहाबाद रोड स्थित एक बड़े होटल में कर्मचारियों और पर्यटकों के नमूने लेने के लिए पहुंची।
होटल के प्रबंधन ने टीम को कर्मचारी और पर्यटकों के नमूने नहीं लेने दिए हैं। पास एक एक अन्य होटल में टीम ने दो पर्यटकों के नमूने लेने दिए, लेकिन मौके पर मिले 14 कर्मचारियों के नमूने लेने से रोक दिया। तीसरे बड़े होटल में टीम ने कोरोना वायरस की जांच करने के लिए सात कर्मचारियों के नमूने लिए, लेकिन यहां ठहरे पर्यटकों के नमूने नहीं लेने दिए। होटल प्रबंधन को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सहयोग करने के बारे में कहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया।
790 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी पर्यटकों समेत 790 लोगों के नमूनों की जांच कराई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। ये नमूने ताजमहल, आगरा कैंट स्टेशन व अन्य केंद्रों से जुटाए गए थे। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को 790 नमूनों की रिपोर्ट आई है। इनमें कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।
टीम ने ताजमहल से 250 से अधिक विदेशी पर्यटक समेत एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत अन्य केंद्रों से नमूने लिए थे। एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में जांच हुई, सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते सप्ताह भेजे गए संक्रमित मरीज के जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है।
[ad_2]
Source link