[ad_1]
मैनपुरी। विधायकों ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अपनी निधि से हेल्थ एटीएम स्थापित कराए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी ये हेल्थ एटीएम लोगों के काम नहीं आ सके। कहीं हेल्थ एटीएम खराब हैं तो कहीं ऑपरेटर के बिना संचालन बंद पड़ा हुआ है।
आमजन को स्वास्थ्य संबंधी 22 प्रकार की जांचें निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित करने की पहल की गई थी। सदर सीट से विधायक व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री और विधायक किशनी बृजेश कठेरिया ने अपनी निधि से दो-दो हेल्थ एटीएम के प्रस्ताव दिए थे। इसके बाद ही जिला अस्पताल मैनपुरी, सौ शैया अस्पताल मैनपुरी, सीएचसी भोगांव, बेवर, कुरावली, भांवत और किशनी में हेल्थ एटीएम स्थापित कराए गए थे। इन्हें लगे छह माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका। कभी हेल्थ एटीएम खराब पड़े रहते हैं तो कभी ऑपरेटर के अभाव में उनका संचालन नहीं हो पाता है।
दरअसल हेल्थ एटीएम से जांच करने की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि आमजन के लिए ये संभव नहीं है। पूर्व में इसके संचालन के लिए ऑपरेटर की तैनाती की भी बात स्वास्थ्य विभाग ने रखी थी। इसके बाद भी आज तक कहीं भी ऑपरेटर की तैनाती नहीं हो सकी। लगभग चार लाख रुपये से एक हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई थी। ऐसे में विधायक निधि के 28 लाख के करीब रुपये भी व्यर्थ खर्च होते नजर आ रहे हैं। संवाद
बीपी, सुगर समेत अन्य 22 जांच थीं शामिल
हेल्थ एटीएम के माध्यम से बीपी, सुगर, ऑक्सीजन स्तर, ओबीसिटी, हीमोग्लोबिन समेत अन्य 22 प्रकार की जांचें होनी थीं। इन जांचों के लिए आमतौर पर एक निजी पैथोलॉजी पर 500 से 700 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते मरीजों की जेब पर ये बोझ अब भी पड़ रहा है।
दृश्य एक: हेल्थ एटीएम, जिला अस्पताल मैनपुरी
-जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड परिसर में हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई थी। इसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया था। लेकिन पहले ये एटीएम आए दिन खराब हो जाता था तो वहीं बाद में ये अब बंद हो गया है। अगर एटीएम चलता भी है तो ऑपरेटर के न होने से जांच नहीं हो पाती है।
दृश्य दो : हेल्थ एटीएम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे हेल्थ एटीएम का शुभारंभ विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने किया था। तीन बार हेल्थ एटीएम खराब हुआ। मरीज जांच की कोशिश करते हैं तो जटिल प्रक्रिया में अटक जाते हैं। इससे ये हेल्थ एटीएम बेकार साबित हो रहा है।
-सभी हेल्थ एटीएम के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। ऑपरेटर की तैनाती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलने के बाद तैनाती कर संचालन कराया जाएगा। – डॉ. आरसी गुप्ता, सीएमओ
[ad_2]
Source link