[ad_1]
कासगंज। जिले के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के भवन ग्राम हिम्मतपुर सई में बनाए जाएंगे। इन भवनों में कक्षा 9 से 12 तक छात्राओं की पढ़ाई के साथ आवासी की सुविधा रहेगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण के लिए जगह को चिह्नित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय योजना के तहत 8 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं की बालिकाओं के लिए शिक्षा की व्यवस्था है। शासन से इन स्कूलों को इंटर तक उच्चीकृत किया गया है। जिले के सहावर, अमांपुर, पटियाली, सिढ़पुरा के स्कूलों के लिए उच्चीकृत करने को जगह मिल जाने के बाद इनका निर्माण शुरू कराया जा चुका है। गंजडुंडवारा, सोरोंजी, कासगंज नगर एवं कासगंज ग्रामीण के लिए जगह न मिल पाने से इनका निर्माण शुरू नहीं हो सका था। विभाग ने समीपवर्ती ग्राम हिम्मतपुर सई में बन रही डायट की जगह के समीप ही कासगंज नग, कासगंज ग्रामीण एवं सोरोजी के स्कूल भवन व आवास के लिए जगह चिह्नित की है। प्रत्येक स्कूल व आवास के निर्माण पर 2.5 करोड़ से अधिक की लागत आएगी।
जिले के तीन कस्तूरबा विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। जैसे ही बजट आएगा भवन निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा- राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link